बरेली। त्योहार शुरू होते ही पुलिस विभाग अलर्ट हो गया है। जिसको लेकर मंगलवार को एडीजी बरेली जोन ने अपने अधिनस्थत अधिकारियों के साथ पैदल रूट मार्च निकाल कर व्यवस्था का जायजा लिया। नावल्टी से एडीजी राजकुमार के नेतृत्व मे पुलिस अधिकारी रोडवेज होते हुए सिकलापुर, कालीबाड़ी व श्यामतगंज होते हुए थाना बारादरी के लिए निकल गए। जिस समय एडीजी पैदल मार्च पर अपने दल के साथ निकले थे। जैसे ही उनका काफिला रोडवेज पर पहुंचा। वहां पीलीभीत के पूरनपुर के गणेशनगर निवासी महिला अपने 14 साल के बच्चे के साथ एडीजी से मिली। उसने बताया उसके पति जब से शादी हुई है उसका उत्पीड़न कर रहा है। पुलिस उसकी सुनवाई नही कर रही है। जिस कारण सुबह से बरेली मे अधिकारियों के चक्कर काट रही थी। रोडवेज पर जाते समय उसे पुलिस दिखाई दे गई। इसलिए एडीजी से मिली। एडीजी ने उसको आश्वासन दिया। कहा कि उचित कार्यवाही की जाएगी। वही एडीजी राजकुमार ने बताया कि त्योहारी सीजन शुरू हो गया है। सुरक्षा की दृष्टि से पैदल रूट मार्च निकाला गया है। पुलिस कर्मचारियों को सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिशा निर्देशित किया गया। इस दौरान आईजी रमित शर्मा, एसएसपी अखिलेश कुमार चौरसिया, सीओ श्वेता कुमारी यादव, सीओ क्राइम मुकेश प्रताप सिंह, सीओ दीप शिखा समेत पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। वही, एडीजी ने मंदिर मे जाकर पूजारियों से भी बात की।।
बरेली से कपिल यादव