फूलपुर में गुरुग्राम व ज्ञानवापी मुद्दे पर सतर्क रही पुलिस

फूलपुर। गुरुग्राम नूह की घटना को लेकर फूलपुर की पुलिस जहां सतर्कता बरत रही है। वही बृहस्पतिवार को ज्ञानवापी मुद्दे पर उच्च न्यायालय का फैसला आने की जानकारी मिलते ही पुलिस अलर्ट मोड में हो गई। एसीपी मनोज कुमार सिंह थाना प्रभारी यशपाल सिंह सतीश कुमार एस ओ टू एवं समस्त उपनिरीक्षक गण तथा थाने पर उपलब्ध फोर्स को लेकर नगर पंचायत के ब्लॉक गेट थाना गेट नेहरू बाजार रेलवे फाटक पुलिस चौकी मुल्लाना कैथाना आदि में गस्त करके आमजन में साहस और विश्वास पैदा करने का सफल प्रयास किया। सभी वर्गों से धैर्य साहस तथा शांति एवं सदभाव बनाए रखने की अपील की। बता दें कि 2 दिन पूर्व गुरुग्राम में जहां हिंसक घटनाओं में कुछ को अपनी जान गंवानी पड़ी ऐसे में कहीं अराजक तत्व आग में घी डालने का काम ना करें। पुलिस लगातार चौकसी बरत रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *