कोंच(जालौन) समाजवादी पार्टी के कई कार्यकर्ता उस समय जोश में आ गए जब उन्हें पता चला कि प्रदेश की दो लोकसभा सीटो पर हुए उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी चुनाव में विजयी हुए तो सपा से जुड़े नेता और कार्यकर्ता जोश में आ गए और मिठाई बाटकर खुशी का इजहार करने लगे सपा के बुजुर्ग नेता अब्दुल समद खां(लम्बरदार) ने कहा कि यह जीत सपा के सभी कार्यकर्ताओं की है और यह हार प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की है सपा के नेता राजेन्द्र सिंह निरंजन(राजू चमरसेना) ने कहा कि यह जीत सामाजिक न्याय की जीत हुई है और भाजपा की हार हुई है प्रदेश में इस समय जो हवा चल रही है वह समाजवादी पार्टी के पक्ष में चल रही है पँ०हरिश्चन्द्र तिवारी व सरनाम सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के यह दोनों मजबूत किले एक झटके में ध्वस्त हो गए हैं प्रतिपाल सिंह गुर्जर और संजीव तिवारी ने कहा कि आज प्रदेश में मोदी जी और योगी जी सरकार के खिलाफ लोगो मे जबरदस्त गुस्सा है इसी का परिणाम है कि गोरखपुर और फूलपुर की सीटे समाजवादी पार्टी ने जीती है आज प्रदेश में परिवर्तन की लहर चल रही है माज अल्लाह गौरी और गुफरान अहमद सिद्दीकी ने कहा कि यह उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी को करारा झटका लगा है और बसपा के समर्थन से दोनों सीटे जीती है निश्चित रूप से आने बाले लोकसभा चुनाव में पार्टी को भारी सफलता मिलेगी इस अवसर पर रामशरण कुशवाहा इस्तिखार अहमद(गुड्डू) बसपा नेता जितेंद्र राय अतीक अहमद शेखू जफर मंसुरी जयराम पटेल चन्द्रपाल निरंजन भदेवरा रिजवान अहमद(छोटू टाइगर) शहीद अहमद ऐडवोकेट मुमताज बजाज कल्लू राइन एजाज खान जाहर सिंह कुशवाहा आत्माराम पटेल राहुल तिवारी तौफीक अंसारी नासिर बोस सभासद भारत यादव अमित यादव माधव यादव असलम सेंकी राहुल पाटकार ब्रजलाल लखेरे देवेन्द्र यादव आसिफ मेम्बर सहित तमाम सपा जन मौजूद रहे उपचुनाव में फूलपुर से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी नागेंद्र सिंह पटेल और गोरखपुर से समाजवादी पार्टी के प्रवीण निषाद विजयी होकर चुनाव जीते हैं गोरखपुर लोकसभा सीट उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा छोड़ी गई थी जबकि फूलपुर लोकसभा सीट प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा छोड़ी गई थी जहाँ दोनों सीटो पर भाजपा के दोनों प्रत्याशी चुनाव हार गए हैं
अभिषेक कुशबाहा के साथ रामनरेश राठौर