फीनिक्स मॉल के बाहर सड़क किनारे प्रेमी युगल मना रहा था रंगरेलियां, पुलिस ने पकड़ा

बरेली। थाना इज्जतनगर क्षेत्र मे बुधवार की देर रात फीनिक्स मॉल के बाहर सड़क किनारे खड़े प्रेमी युगल ने अश्लील हरकत की। ये देख एक महिला ने पुलिस से शिकायत कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया। पुलिस ने अश्लीलता फैलाने की रिपोर्ट दर्ज कर ली। बाद में दोनों को निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार मॉल में इन दिनों फिल्म गदर टू के शो की वजह से बेहिसाब भीड़ आ रही है। बुधवार की रात इज्जतनगर थाना पुलिस भी मॉल के बाहर शांति व्यवस्था मे तैनात थी। मॉल मे आई एक महिला ने वहां महिला सिपाही को बताया कि सड़क किनारे प्रेमी जोड़ा अश्लील हरकतें कर रहा है। वाहनों की लाइट पड़ रही है। प्रेमी युगल की हरकतों को बच्चे भी देख रहे है। पुलिस ने देखा तो मॉल के बाहर पेड़ की आड़ मे एक युवक और युवती अश्लील हरकत रहे थे। पीलीभीत बाईपास से गुजर रहे वाहनों की लाइट से युवक और युवती अश्लील हरकत करते नजर आ रहे थे। पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया। मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। पुलिस प्रेमी युगल को लेकर थाने आई। युवक की पहचान बीडीए कॉलोनी निवासी संदीप नायर के रूप में हुई। वही युवती आसाम की रहने वाली है। वह पति व बच्चों को छोड़कर पांच साल पहले बरेली आई थी और छोटी बिहार मे किराये पर रह रही है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली। फिर चेतावनी देकर निजी मुचलके पर जमानत दे दी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *