बरेली। इस्राइल और फिलिस्तीन के बीच चल रहे युद्ध मे जहां भारत खुलकर इस्राइल के समर्थन मे खड़ा हुआ है। वहीं उत्तर प्रदेश के बरेली का एक सिपाही फिलिस्तीन के लिए चंदा मांग रहा है। अनुपम तिवारी नाम के शख्स ने इसकी शिकायत एक्स (ट्वीटर) पर की है। बरेली साइबर सेल को इस प्रकरण मामले में जांचकर कार्रवाई के निर्देश दिए गए है। सिपाही समुदाय विशेष से ताल्लुक रखता है और नकटिया का रहने वाला बताया जा रहा है। अनुपम तिवारी ने उत्तर प्रदेश सरकार, यूपी पुलिस और डीजीपी को एक्स पर फोटो टैग किए है। एक फोटो में बरेली मे तैनात सिपाही सुहेल अंसारी की फेसबुक प्रोफाइल का स्क्रीनशॉट तो दूसरा फेसबुक की स्टोरी पर लगाया गया स्क्रीनशॉट है। इसमें फिलिस्तीन को सुरक्षित करने की बात कहकर रुपये सीधे आतंकी संगठन को भेजने की बात लिखी है। ट्वीट करने वाले ने लिखा कि आतंकी हमले के बाद अब भारत इस्राइल के साथ खड़ा है, लेकिन बरेली जिले का कांस्टेबल फलस्तीन के लिए चंदा मांग रहा है। भरोसा है कि उत्तर प्रदेश का पुलिस प्रशासन उचित कार्रवाई करेगा। इस मामले मे ट्वीट होने के बाद इस संबंध मे साइबर सेल बरेली को जांचकर नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि सिपाही सुहेल बरेली का निवासी है या फिर वह बरेली में तैनात है।।
बरेली से कपिल यादव