फिरोजाबाद के ठगों पर फर्जी डिजिटल हस्ताक्षर कर कोल्ड स्टोर हड़पने का आरोप, मुकदमा दर्ज

बरेली। फिरोजाबाद के ठगों पर फर्जी डिजिटल हस्ताक्षर से कोल्ड स्टोर की धोखाधड़ी करने का इज्जतनगर के व्यापारी ने आरोप लगाया है। जब व्यापारी ने विरोध किया तो जान से मारने की धमकी दी। एडीजी के निर्देश पर थाना इज्जतनगर थाना पुलिस ने दो भाइयों समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। शहर के महानगर कॉलोनी उज्जवल वाटिका निवासी कुलदीप सक्सेना ने बताया कि उनका फिरोजाबाद के सिरसागंज मे साई श्रद्धा नाम से कोल्ड स्टोर है। फिरोजाबाद के तिलयानी गांव के गिरधर सिंह और गजाधर सिंह से कोल्ड स्टोर का सौदा हुआ था। तय हुआ था कि जितने रुपये गिरधर सिंह और गजाधर सिंह देते जाएंगे उतनी कीमत के शेयर कुलदीप उनके नाम करते जाएंगे। 31 दिसंबर 2021 को आरोपियों को शेयर अपने नाम कराने थे और 5.10 करोड़ रुपये का भुगतान करना था लेकिन भुगतान नही किया। गिरधर सिंह, गजाधर सिंह और गजाधर सिंह की पत्नी नीरज ने सीए अदिति गोयल और अवधेश पाठक से मिलीभगत करके उनके डिजिटल हस्ताक्षर से शेयर अपने नाम ट्रांसफर करा लिए। 28 जनवरी को जब उन्होंने भुगतान करने को कहा तो आरोपियों ने कोल्ड स्टोर पर आने पर जान से मारने की धमकी दी। एडीजी के निर्देश पर इज्जतनगर पुलिस ने गजाधर सिंह, गिरधर सिंह, नीरज, अदिति और अवधेश पाठक के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *