फसल काटने खेत पर गए किसान को सांड़ ने पटक कर मार डाला

बरेली। जनपद के थाना बिथरी चैनपुर के गांव नवदिया मे गेहूं की फसल काटने गए किसान पर सांड़ ने हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल अवस्था में छटपटा रहे किसान को परिवार के लोग एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इससे परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। बिथरी चैनपुर के नवदिया गांव के आसपास गोवंशों के झुंड फसलों को खराब कर रहे हैं। इनसे अपनी फसल को बचाने को गांव के किसान पूरी रात जागकर रखवाली कर रहे हैं। परिजनों के मुताबिक शुक्रवार रात नवदिया गांव के 46 वर्षीय दोदराज गेहूं काटने के लिए गए थे। परिवार के लोग सुबह उन्हें चाय लेकर पहुंचे तो वह खून से लथपथ हालत में खेत में छटपटा रहे थे। उन्होंने परिवार के लोगों को बताया कि सांड़ ने उन पर हमला कर दिया। परिवार के लोग दोदराज को बरेली के निजी अस्पताल ले गए। जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनकी मौत पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। दोदराज के कोई संतान नहीं थी। परिजनों के मुताबिक दोदराज ने फसल रखवाली करने को खेत में झोपड़ी डाल रखी थी। झोपड़ी के पास सांड़ के खुरों के निशान थे। झोपड़ी का कुछ हिस्सा टूट गया था। वहां देखने पर लग रहा था कि किसान ने सांड़ से बचने के लिए संघर्ष किया था।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *