आज़मगढ़- फर्ज़ी व्यक्ति को रजिस्ट्री ऑफिस में खड़ा कर किसी दूसरे की भूमि का बैनामा करा लेने के मामले में आज़मगढ़ के मेंहनगर थाना पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि दो अन्य की तलाश की जा रही है। एसपी सिटी आजमगढ़ पंकज कुमार ने बताया कि जनपद आये दिन इस तरह की शिकायत मिलती है कि किसी दूसरे ने अन्य दूसरे की भूमि को अपने नाम लिखवा लिया। तरवां थाना के सराय त्रिलोचन निवासी पीड़ित ने शिकायत की थी कि उनकी मेंहनगर थाना के नरसिंहपुर में स्थित भूमि को राकेश यादव व सुदामा यादव ने फर्जीवाड़ा कर अपने नाम करा लिया है। पुलिस मामले में रजिस्ट्री ऑफिस के कर्मियों की भूमिका की भी पड़ताल करेगी। 17 जून को विजय बहादुर सिंह पुत्र केदार नाथ सिंह निवासी सरायत्रिलोचन थाना तरवां आजमगढ़ के द्वारा लिखित तहरीर के साथ थाना मेहनगर को सूचना दिया कि उसका अराजी संख्या. 54 मि0 रकबा 2 .796 हे0 व आराजी नं0 21 रकबा 1.785 हे0 स्थित ग्राम नरसिंहपुर परगना बलहाबँस तहसील महेनगर आजमगढ़ का 1/5 भाग का मालिक काबिज दाखिल सहभूमिधर है। जिसमें से 2007 में कुछ वंश मौजा नरसिंह पुर के निवासी चन्दिरकी देवी पति देवनाथ व मेवाती देवी पति सीरी को बैनामा किया था। मौजूदा समय में प्रार्थी 2.262 ए का स्वामी नही रह गया है। बावजूद इसके वादी के स्थान पर किसी फर्जी व्यक्ति को खड़ा कर एवं वादी के नाम का फर्जी दर्ज करते हुए शान्ति देवी पत्नी दशरथ यादव सा0 गुल्लीगढ पो0 सैसरवा तह0 मु0 गोहना मऊ के पक्ष दिनांक 28 मार्च को 17 लाख रूपया पूर्व में अदा किये जाने के एवज में बैनामा करा लिया गया है। इस सम्बन्ध में मुकदमा थाना मेहनगर आजमगढ पंजीकृत हुआ।
उक्त प्रकरण को पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ प्रो0 त्रिवेणी सिंह द्वारा संज्ञान में लेकर पुलिस अधीक्षक नगर पंकज कुमार पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी लालगंज अजय कुमार यादव आजमगढ़ को एक टीम बनाकर अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था। उ0नि0 गिरिजेश सिंह मय हमराह द्वारा आज अभियुक्त 1 राकेश कुमार यादव उर्फ गुड्डू पुत्र पतिराम यादव सा0 जमीनशेखपुर 2 अभि0 सुदामा प्रसाद पुत्र स्व लेढा सा0 साल्हेपुर उमरौहा थाना जीयनपुर को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। जिनके द्वारा वादी विजय बहादुर सिंह पुत्र केदार सिंह सा0 सराय त्रिलोचन थाना तरवाँ आजमगढ की भूमिधरी आराजी को वादी के स्थान धोखे से छल पूर्वक फर्जी व्यक्ति को खडा कर शान्ति देवी को बैनामा करना।जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मुकदमा दर्ज है।
रिपोर्टर:-राकेश वर्मा आजमगढ़