बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। डिजिटिल पेमेंट सर्विस में पेटीएम एप का बड़ा नाम है। देश के करोड़ों लोग पेटीएम एप का इस्तेमाल करते हैं और यह बात जगजाहिर है कि जो चीज जितनी ज्यादा लोकप्रिय होती है, उसके नाम पर उतने ही फर्जीवाड़े होने लगते हैं। पेटीएम के साथ भी ऐसा ही होने लगा है। अब नया मामला पेटीएम के फर्जी एप से क्यूआर कोड स्कैन करके फर्जी पेमेंट करने को लेकर सामने आया है। थाना क्षेत्र के गांव सोरहा मे जनरल स्टोर के व्यापारी से दो अज्ञात युवकों ने 23 हजार की ठगी कर फरार हो गए। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ की कार्यवाही मांग की है। मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव सोरहा निवासी अफजल पुत्र इस्लाम हुसैन ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गांव के मुख्य मार्केट मे जनरल स्टोर की दुकान है। रविवार को दो युवक अपाचे गाड़ी से दुकान पर आये और दो हार दस-दस हजार रूपये के मागे। इसके साथ ही उन्होंने बीस के नोट की गड्डी ली। तीनों की कुल कीमत तेइस हजार हुये।जब मैंने रुपये मांगे तो फर्जी पेटीएम से पेमेंट करके दुकानदार को दिखाया और नौ दो ग्यारह हो गए। जिस पर उन्होंने पेटीएम एप से पेमेंट करके पेमेंट सफल होने का निशान भी दिखाया था। पिता के आने पर अकाउन्ट चेक किया तो कोई भी पेमेन्ट तेईस हजार की नही आयी थी। तब आभास हुआ कि उसके साथ ठगी हुई है। अज्ञात दोनों लोगो के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है।।
बरेली से कपिल यादव