फरीदपुर, बरेली। प्रेमी के साथ अवैध संबंधों के चलते कक्षा 9 की एक छात्रा गर्भवती हो गई। छात्रा ने मेडिकल कराने से इंकार कर दिया। गर्भपात कराने के प्रयास के मुकदमे मे आरोपी प्रेमी की बहन की शादी से पहले अपनी शादी कराने का ऐलान किया है। पुलिस छात्रा का मेडिकल कराने के लिए प्रयास कर रही है। जबकि छात्रा गुरुवार को होने वाली प्रेमी की बहन की शादी से पहले प्रेमी से अपनी शादी करने की जिद पर अड़ी है। आपको बता दें कि थाना फरीदपुर के एक गांव के मजदूर की 15 वर्षीय बेटी कक्षा नौ की छात्रा है। बही पड़ोस के लड़के ने प्रेम जाल में फंसाकर छात्रा से कई महीनों तक रेप किया। गर्भवती होने के बाद प्रेमी और उसके परिवार वालों ने छात्रा का गर्भपात कराने की कोशिश की। छात्रा ने प्रेमी सुखपाल सहित उसके परिवार वालों के 10 लोगों के खिलाफ गर्भपात की कोशिश कराने के आरोप का मुकदमा दर्ज कराया। लोग समझौता कराने का दबाव बना रहे थे। मंगलवार को पुलिस ने पीड़िता और उसके पिता को थाने बुलाया। इसी दौरान पुलिस आरोपी के पिता को लेकर थाने पहुंची। दोनों के बीच वार्ता के दौरान पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल कराने के लिए भेजने की तैयारी की। पीड़िता ने मेडिकल कराने से साफ इनकार कर दिया। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी प्रेमी की बहन गर्भपात के प्रयास की आरोपी है। उसकी एक जुलाई को बारात आ रही है। प्रेमी की बहन की शादी से पहले अगर प्रेमी ने उसके साथ शादी नहीं की तो वह मेडिकल कराकर आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करायेगी। सीओ आरके मिश्र ने बताया कि छात्रा ने मेडिकल कराने से इनकार किया है। उसे दोबारा बुलाकर मेडिकल कराने के लिए राजी किया जाएगा। आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव