फरीदपुर, बरेली। कस्बा फरीदपुर के बाईपास रोड के किनारे स्थित एक बाग में जामुन के पेड़ से अधेड़ महिला का शव लटका मिला। जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। महिला का शव जामुन के पेड़ पर उसी की साड़ी के फंदे के जरिए लटकती मिली। जिसकी जानकारी बाग की रखवाली कर रहे कर्मचारी ने बाग मालिक व पुलिस को दी। आपको बता दें कि कस्बा फरीदपुर मे रहने वाले राजेंद्र की पत्नी ओमवती अक्सर बीमारी से परेशान रहती थी।रविवार को सुबह लगभग सात बजे चाय पीकर घर से निकल गई। जिसके बाद वह काफी देर तक घर नही पहुंची तो परिजनों ने मोहल्ले में ही ढूंढना शुरु किया। तब तक उन्हें सूचना मिली कि ओमवती का शव पेड़ पर साड़ी के फंदे से लटक रहा है। जानकारी मिलते ही परिजन सहित ग्रामीण घटना स्थल पहुंचे। पुलिस अधिकारियों ने घटना स्थल पर फोरेंसिक टीम को बुलवाया। टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्रित किए। वही सीओ राजकुमार मिश्रा ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। जांच की जा रही है। परिजनों से पूछताछ जारी है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही अमल मे लाई जाएगी। फिलहाल परिजनों ने अभी कोई तहरीर नहीं दी है।।
बरेली से कपिल यादव