फरीदपुर मे आठ दिन बाद भी पांच मौतो के मामले मे पुलिस के हाथ खाली

फरीदपुर, बरेली। थाना फरीदपुर क्षेत्र के मोहल्ला फर्रखपुर मे कमरे मे जलकर एक ही परिवार के पांच लोगों के मौत के मामले मे पुलिस आठ दिन बाद भी किसी निष्कर्ष पर नही पहुंची है। पुलिस मामले की जांच हादसा मानकर कर रही है जबकि परिजन लगातार हत्या की बात कह रहे है। फर्रखपुर मोहल्ले मे अजय गुप्ता, उनकी पत्नी और तीन बच्चों की किराये के मकान में 28 जनवरी को जलकर मौत हो गई थी। स्थानीय लोगों का कहना है कि अग्निशमन विभाग की रिपोर्ट आने के बाद पुलिस इस प्रकरण मे अंतरिम रिपोर्ट लगा सकती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कमरे मे यदि अंदर से सिटकनी लगी होती तो पुलिस अब तक फाइनल रिपोर्ट लगा चुकी होती लेकिन बाहर से ताला लगा होना ही पेच अटक गया है। इस मामले मे दो बार अग्निशमन विभाग की टीम घटना स्थल पर गई और गहनता से जांच की लेकिन अग्निशमन विभाग की टीम को घटना स्थल पर अलाव के जलने के भी प्रमाण नही मिले। अजय के पिता समेत मोहल्ले के दर्जनों लोगों का कहना है कि अजय बीड़ी सिगरेट भी नही पीता था। इसलिए आग लगने का सवाल ही नही। अब अग्निशमन विभाग के अधिकारी भी परेशान है कि कमरे के अंदर आग लगी तो कैसे लगी। पुलिस लगातार जांच मे जुटी है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *