आंवला, बरेली। मंगलवार को जनपद देवरिया के फतेहपुर मे प्रेमचंद यादव हत्याकांड को लेकर यादव उत्थान समिति भारत के नेतृत्व मे एक प्रतिनिधि मंडल उप जिलाधिकारी आंवला से मिला और मुख्यमंत्री से संबोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन देकर परिवार की सुरक्षा व सीबीआई जांच की मांग की है। यादव उत्थान समिति भारत के प्रदेश मीडिया प्रभारी अवधेश सिंह यादव ने ज्ञापन मे प्रेमचंद यादव की हत्या मे शामिल वास्तविक अपराधियों व साजिशकर्ताओं की सीबीआई जांच कराकर प्रेमचंद यादव की पत्नी प्रेमशीला यादव से आवेदन लेकर कार्यवाही करने, बिना जांच के एक पक्षीय कार्रवाई करने से रोका जाए, परिवार पर सोशल मीडिया में टिप्पणी करने वालों पर कार्रवाई की जाए, सीबीआई जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और इसके साथ ही परिवार को तत्काल सुरक्षा प्रदान की जाए। ज्ञापन देने वालों सुमित यादव, सौरभ यादव, आदित्य यादव, विपनेश कुमार, सोमेंद्र सिंह एडवोकेट, शोभित यादव, वेद प्रकाश यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव