फतेहगंज पश्चिमी मे 8271 बच्चों ने दी निपुण परीक्षा, एप ने शिक्षको को खूब छकाया

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। निपुण भारत मिशन अभियान के तहत परिषदीय विद्यालय मे पढने वाले बच्चों की शिक्षा का आकलन करने के लिए शनिवार को कक्षा चार से आठ तक निपुण असेसमेन्ट परीक्षा हुई। यह परीक्षा सरल एप के माध्यम से हुई।नेटवर्क और एप की रुकावट से शिक्षक जूझते रहे। सरल एप के माध्यम से ओएमआर शीट को स्कैन करते हुए आंकलन पूर्ण किया गया। इस दौरान नेटवर्क और एप की रुकावट से शिक्षक परेशान रहे। ब्लॉक के 8271 बच्चों ने परीक्षा दी। शुक्रवार को कक्षा एक, दो, तीन की निपुण असेसमेन्ट परीक्षा हुई थी। ब्लाक संसाधन केन्द्र परसाखेड़ा पर बनाए गये कन्ट्रोल रुम के प्रभारी दिग्विजय गंगवार के मुताबिक ब्लाक मे कक्षा चार से आठ तक 8842 बच्चे पंजीकृत हैं जिनमें 8271 बच्चों ने परीक्षा दी। कन्ट्रोल रुम से एआरपी सौरभ बाजपेई, हरिओम दत्त, गौरव सक्सेना, जनार्दन तिवारी, नरगिस परवीन ने मानीटरिंग के साथ स्कूलों से आने वाली समस्याओं का समाधान करते रहे। बीईओ सुश्री प्रियांशी सक्सेना और नोडल अफसरों‌ ने स्कूलों मे जाकर परीक्षा का जायजा लिया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *