बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। कस्बे मे बाइक लिफ्टर गैंग फिर सक्रिय हो गया है। बुधवार को स्टेट बैंक के सामने खड़ी बाइक कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया। काफी तलाशने पर भी चोरी गई बाइक का सुराग नही लगने पर थाने में तहरीर दी गई है। कस्बा के वार्ड 10 ठाकुरद्वारा निवासी सुनील कुमार पुत्र बाबूराम ने थाने मे तहरीर देकर बताया कि भिटौरा मोहल्ले का रघुवीर सिंह स्टेट बैंक में रुपये जमा कराने के लिए उसकी काले रंग की बाइक यूपी25सीआर6230 मांगकर ले गया था। रघुवीर सिंह ने बताया कि बैंक में रुपये जमा कराने के बाद बाहर आया तो देखा कि मोटरसाइकिल वहां नहीं थी। कोई चोर लाॅक तोड़कर बाइक उड़ा ले गया। मोटरसाइकिल स्वामी सुनील ने थाने में तहरीर देकर बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराने और चोर को गिरफ्तार कर चुराई गई बाइक वापस दिलवाने की गुहार लगाई है।।
बरेली से कपिल यादव