बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। कस्बे मे रामलीला मैदान मे मेला कमेटी ने मेले का शुभारंभ किया। रामलीला मैदान मे प्रथम दिन मेला कमेटी के अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता उर्फ अन्नू लाला व जिला पंचायत सदस्य ममता गंगवार ने फीता काटकर शुभारंभ किया। उसके बाद पंडित सूर्य प्रकाश पाठक ने पूजा अर्चना कर गणेश जी की आरती की गई। उसके बाद कलाकारों द्वारा मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। मेले मे आए कस्बे के प्रमुख समाजसेवी, गणमान्य संभ्रांत व्यक्तियों ने नाटक मंचन करते हुए कलाकारों का तालियां बजाकर उत्साह वर्धन किया। इस मौके भाजपा मंडल अध्यक्ष कुलवीर सिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष अजय सक्सेना, व्यापार मंडल अध्यक्ष हरीश कातिव, संजीव शर्मा, बंटी मौर्य, विनोद अग्रवाल, सत्य प्रकाश अग्रवाल, नरेश ऐरन, दौलत राम गुप्ता, संजय चौहान, डॉ मुदित प्रताप सिंह, रमन जायसवाल, सचिन चौहान, ओमेंद्र चौहान, जतिन चौहान, मेला मंत्री महिपाल सिंह, प्रेम प्रकाश गर्ग, कमल गुप्ता, प्रदीप गर्ग, जगत सिंह उर्फ सनी, आशीष अग्रवाल, प्रदीप गर्ग, सभासद अबोध सिंह, पंकज शर्मा, सुनील कुमार पांडे, जतिन गुप्ता उर्फ राहुल आदि कस्बे के प्रमुख लोग उपस्थित रहे। मेला कमेटी के अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता उर्फ अन्नू लाला ने बताया 15 दिवसीय मेले का आयोजन किया गया है। जिसमें मेला मंच पर 16 अक्टूबर को गरीब कन्याओं की शादी की जाएगी और 17 अक्टूबर को रामबारात निकाली जाएगी और 24 को मेला दशहरा होगा और उसके बाद 27 अक्टूबर को मेले का समापन होगा।
बरेली से कपिल यादव