बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। गुरुवार को फतेहगंज पश्चिमी की चेयरमैन इमराना वेगम ने हारून चौधरी को चेयरमैन प्रतिनिधि की घोषणा करते हुए बताया कि हारून चौधरी मेरे प्रतिनिधि के तौर पर नगर वासियों की समस्त समस्याओं का समाधान करने के साथ-साथ नगर मे सफाई व्यवस्था, स्वच्छ पानी एवं प्रकाश व्यवस्था पर भी ध्यान देगे। चेयरमैन प्रतिनिधि ने कहा कि चेयरमैन द्वारा जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी गई है। मैं उसका ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करूंगा। नगर की समस्याओं से अवगत होकर उसे बेहतर करने का कार्य करूंगा। ताकि उसका निराकरण जल्द से जल्द कराया जा सके। नगरवासी किसी भी तरह की समस्या की बाबत जानकारी हमें दें। ताकि मैं इसके निराकरण के लिए कार्य करा सकूं।।
बरेली से कपिल यादव