बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। थाना फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के तीन गांवों मे धावा बोल कर चोर लाखों की नकदी, जेवर एवं भैंस चोरी कर ले गए। पीड़ितों ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शुक्रवार की रात मे अज्ञात चोर गांव लोहारनगला निवासी सुखलाल के घर के पीछे खाली पड़े खेत से कमरे में नकब लगाकर घुस गए। सुखलाल ने बताया चोरों ने आलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवर एवं नकदी चोरी कर ली। परिजन कमरे के बाहर आंगन मे सो रहे थे। सुबह को खेत में लैपटॉप का खाली बैग पड़ा मिला। गांव सफरी में शुभम शर्मा के घर में चोर नकब लगाकर सोने, चांदी के जेवरात और नकदी ले गए। गांव बल्लिया मे उमाकांत गंगवार के घर से तीन भैंसें, विद्याराम साहू के घर से पशुशाला में बंधी दो भैसों को चोर लेकर फरार हो गए। तीनों गांव के पीड़ितों ने थाने में तहरीर दी। पुलिस जांच कर रही है। एसएसआई पुष्पेंद्र सिंह ने बताया तीनों चोरी की जांच चल रही है। घटना सही पाए जाने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।।
बरेली से कपिल यादव