मिर्जापुर-मामला जिगना थाना क्षेत्र के बड़ीबारी गाँव का है।प्राप्त जानकारी के अनुसार संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत हो गयी।रविवार की रात पवन हरिजन व उसकी पत्नी खुशबू उम्र लगभग 24 वर्ष दोनो घर के बाहर सोये थे।मृतक के पति ने बताया कि रात करीब एक बजे मेरी नींद खुली तो देखा कि खुशबू नही है घर के अंदर गया तो देखा कि फांसी लगाकर अंदर लटक रही थी भोर में चार बजे मृतका के भाई को फ़ोन कर बताया कि तुम्हारी बहन फाँसी लगाकर मार गयी है।वही मायके पक्ष ने जिगना पुलिस को सूचना दिया मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।मृतक के भाई अनिल पुत्र अमरनाथ निवासी अंगनपुर नरोइया थाना जिगना ने आरोप लगाया है कि मेरी बहन की शादी 2013 ने पवन से हुई तब से लेकर आज तक आये दिन ससुर हिन्छलाल सास शांति देवी पति पवन दहेज के लिए मारते पीटते थे ।मैं दिनांक 25/5/18 को घर लाया था और 26/5/18 को शाम पांच बजे ससुराल छोडने गया तो मेरी बहन को अंदर नही जाने दिया था समझा बुझा कर बहन को छोड़कर चला गया ।आरोप है कि रविवार की रात में ससुरालियों द्वारा गला दबा कर मार दिया गया है वही पुलिस मामले की छानबिन में जुटी है ।
मीरजापुर से बृजेन्द्र दुबे की रिपोर्ट