बरेली। जनपद के थाना कोतवाली क्षेत्र मे ससुराल में विवाहिता का शव फंदे पर लटका मिला। उसकी मां की शिकायत पर पुलिस ने दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर पति को गिरफ्तार कर लिया है। थाना कोतवाली में बिहारीपुर निवासी रमेश की बेटी 27 वर्षीय बेटी पूजा की शादी साल भर पहले इज्जतनगर की सैनिक कॉलोनी निवासी गौरव के साथ हुई थी। गौरव फल विक्रेता है। परिवार वालों का आरोप है कि पति गौरव उनकी बेटी पूजा को दहेज की खातिर आए दिन परेशान करता था। वह उसे कम दहेज लाने का ताना देकर मारपीट करता था। इसके चलते सोमवार शाम की उसकी हत्या करके शव फंदे पर लटका दिया। इसके बाद बाद रात में उन लोगों ने सूचना दी कि पूजा ने खुदकुशी कर ली है। उनकी सूचना पर पहुंची इज्जतनगर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। इस मामले में पूजा की मां राधा की तहरीर पर इज्जतनगर पुलिस ने पति गौरव के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।।
बरेली से कपिल यादव