बरेली – आज इज्जतनगर क्षेत्र के गांधी पुरम् मे वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ अरूण कुमार ने प्ले स्कूल पाॅपिंस का उद्घाटन किया।
स्कूल की प्रिसिंपल सोनम सक्सेना व डायरेक्टर धनंजय सक्सेना ने संयुक्त रूप से बताया कि बच्चे की शुरूआती शिक्षा में प्ले स्कूल का बहुत महत्व है।बच्चे की शिक्षा की नींव मजबूत हो इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए स्कूल खोला गया है।विद्यालय का प्रयास रहेगा बच्चे के दिमाग पर ज्यादा बोझ न देकर खेल खेल मे बच्चो को शिक्षा दी जाए जिससे उनका स्वत: झुकाव शिक्षा की ओर बढे और चलकर देश के विकास में अपना योगदान दे।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश रत्न शिवाकान्त शास्त्री,प्रतेश पांडे,उदित सक्सेना नामित पार्षद,पार्षद पति अशोक गंगवार,पार्षद पति शशिकांत गौतम ,ईशान ईशू सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।