बहेड़ी, बरेली। गन्ना उत्पादक स्नातकोत्तर महाविद्यालय बहेड़ी के एनएसएस छात्रों ने विशेष शिविर के छठे दिन क्षेत्र के गांव मण्डनपुर शुमाली में प्लास्टिक मुक्त अभियान चलाया। प्लास्टिक से होने वाले दुष्प्रभावों जैसे भूमि का वंजर होना, वातावरण को विषैला करना, कभी न नष्ट होने वाले गंदगी के रूप में हमेशा रहती है। ग्रामीणों को प्लास्टिक से होने वाले दुष्प्रभावों को विस्तार से बताया और किसी भी प्रकार की प्लास्टिक का प्रयोग न करने का संदेश दिया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ जितेंद्र पाल ने स्वयंसेवकों से गांव में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से संदेश दिया। इस दौरान तनुज, दिव्यांशु मिश्रा, दीपक, मुनीश, रोहित, आदित्य, मोहम्मद रऊफ आदि मौजूद रहे।
– बरेली से कपिल यादव