बरेली। प्रॉपर्टी के विवाद मे ड्रग माफिया उस्मान के दामाद मोहनपुर निवासी जाकिर प्रधान समेत अन्य के खिलाफ थाना कैंट मे मुकदमा दर्ज कराया गया है। आरोप है कि जाकिर जेल में बंद है और उसकी जमानत को लेकर पीड़ित पक्ष को धमकाया गया है। थाना किला के मोहल्ला चौधरी निवासी अंकिश त्रिपाठी ने थाना कैंट मे मोहनपुर निवासी जाकिर प्रधान समेत 40-50 लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप था कि आरटीओ ऑफिस के पास स्थित उनकी जमीन पर निर्माण करने के बदले उनसे 50 लाख की मांग कर रहे है। मुकदमा दर्ज होने के बाद कैंट पुलिस ने 22 जून को जाकिर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। अब इस मामले मे अंकिश त्रिपाठी ने जाकिर, उसके भाई वाजिद, आसिफ और गुर्गा शाकिर के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप लगाया है कि जाकिर के जेल जाने पर उन्हें उन्हें पत्र भेजकर धमकाया जा रहा है। कहा जा रहा है कि उन लोगों ने जाकिर की जमानत के लिए 25 लाख खर्च किए हैं। वे रुपये मिलाकर अब उन्हें 75 लाख की रंगदारी देनी होगी। इस मामले मे एसएसपी से की गई शिकायत के बाद थाना कैंट मे मुकदमा दर्ज किया गया है।।
बरेली से कपिल यादव