सीतापुर- सीतापुर के रेउसा थाना क्षेत्र के ग्राम बिजेहड़ा निवासी नकछेद गुप्ता 42 वर्ष पुत्र बांके लाल गुप्ता व सलीमुन 38 वर्ष पत्नी मुस्ताक निवासी ग्राम बिजेहड़ा थाना रेउसा ने आज दिनांक 6/9/2024को सुबह लगभग 8:30 बजे गांव के दक्षिण 100 मीटर की दूरी पर लगे भीलोर के पेड़ में गमछे ओर दुपट्टे के सहारे एक ही पेड़ में दोनों के शव लटकते मिले।इन दोनों के सम्बंध में जानकारी कि नकछेद गुप्ता पुत्र बांके लाल गुप्ता व गांव की सलीमुन पत्नी मुस्ताक के घर गांव में ही लगभग60मीटर की दूरी पर दोनों के घर थे ,सलीमुन व नकछेद का एक दूसरे के घर रोज आना जाना रहता था।ग्राम के निवासियों के द्वारा बताया जा रहा है कि दोनों में लगभग 10 वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था आज दोनों ने ग्राम के बाहर लगे भीलोर के पेड़ दोनी ने फाँसी लगा कर आत्महत्या कर ली ।ग्रामवासियों द्वारा देखें जाने पर परिजनों व स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।अभी तक दोनों परिवारों की तरफ से कोई थाने पर तहरीर नही दी गई है।
– सीतापुर से रामकिशोर अवस्थी