बरेली। जनपद के थाना बारादरी क्षेत्र के सतीपुर मोहल्ले मे प्रेमी के साथ लिव-इन मे रहने वाली युवती की संदिग्ध हालात मे मौत हो गई। युवती उत्तराखंड के टनकपुर की रहने वाली थी। वह यहां किराये के मकान मे रह रही थी। उसके परिजनों ने हत्या का आरोप लगाकर हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले की जांच शुरू कर दी है। जनपद शाहजहांपुर के कांट कस्बे के निवासी शैलेंद्र सक्सेना ने बताया कि वह बारादरी थाना क्षेत्र के सतीपुर चौराहे पर किराये के कमरे मे रहता है। उनकी जान पहचान उत्तराखंड के टनकपुर की युवती से हुई। उससे प्रेम प्रसंग हो गया था। उसी के साथ शैलेंद्र लिव इन में रह रहा था। युवती ने प्रेम प्रसंग के मामले मे अपनी बहन और मां को बताया था। वह दोनों की शादी करने के लिए तैयार हो गए थे। मंगलवार की सुबह शैलेंद्र ने प्रेमिका के परिवार को सूचना दी कि उसकी तबीयत खराब है। उसको अस्पताल लेकर जा रहा हूं। अस्पताल मे डॉक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर दिया। मृतका के भाई बहन और मां ने हत्या का आरोप लगाया। युवती रामपुर गार्डन के हॉस्टल में वार्डन का काम करती थी। शैलेंद्र पड़ोस के हॉस्टल में कुक था। वही परिचय के बाद दोनों में प्रेम प्रसंग हो गया था।।
बरेली से कपिल यादव