बरेली। जनपद मे एक किशोरी की आत्महत्या का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दबंगों ने किशोरी के प्रेमी के साथ मारपीट की और उसकी हत्या की अफवाह उड़ा दी। इससे आहत होकर किशोरी ने घर में ही फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। बारादरी पुलिस ने किशोरी का शव पोस्टमार्टम को भेजकर चार आरोपियों के खिलाफ आत्महत्या को उकसाने के आरोप मे रिपोर्ट दर्ज की है। प्रेमी-प्रेमिका के घरवाले बालिग होने पर दोनों की शादी कराना चाहते थे। थाना बारादरी के मोहल्ला संजयनगर में होली चौराहा निवासी सरिता ने बताया कि उनकी 16 वर्षीय बेटी अनामिका (16) 11वीं की छात्रा थी। अनामिका की दोस्ती मोहल्ला गोसाई गौंटिया निवासी आलोक श्रीवास्तव से थी। दोनों का एक दूसरे के घर आना जाना था और उन लोगों ने आलोक के घरवालों से दोनों की शादी की बात कर ली थी। तय हुआ था कि जब अनामिका बालिग होगी तो दोनों की शादी कर दी जाएगी। मगर मोहल्ले के कुछ दबंगों को यह बात पसंद नहीं थी। इसके चलते ही शुक्रवार रात आलोक जब अपने हेयर कटिंग सैलून पर मौजूद था तो संजयनगर के ही रितिक ठाकुर, आकाश ठाकुर, लक्की लभेड़ा और हिमांशु डंडा, चाकू व तमंचा लेकर उसकी दुकान में घुस गए। आलोक से मारपीट कर वहां पर लूटपाट भी की। फिर आलोक के मोबाइल से रात मे ही अनामिका को कॉल करके कहा कि उन लोगों ने आलोक की हत्या कर दी है। इससे उनकी बेटी सदमे मे आ गई और शुक्रवार की देर रात उसने घर में ही फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। सूचना पर पहुंची बारादरी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शनिवार को सरिता ने इस संबंध में तहरीर दी तो बारादरी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आत्महत्या को उकसाने की रिपोर्ट दर्ज कर ली। बारादरी इंस्पेक्टर अमित पांडेय ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है। उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।।
बरेली से कपिल यादव