बरेली। प्रेमिका से शादी करने के लिए पत्नी को तीन तलाक दे दिया। एसएसपी के आदेश पर थाना बारादरी मे पति समेत 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। ससुराल वालों पर दहेज मे कार और फ्लैट भी मांगने का आरोप है। थाना बारादरी क्षेत्र के नवादा शेखान मे रहने वाली सोहेला ने एसएसपी को शिकायती पत्र दिया था कि उनका निकाह 14 अप्रैल 2013 को कानपुर के अजीतगंज कॉलोनी मे रहने वाले मोहम्मद नवाज के साथ हुआ था। शादी के कुछ समय बाद ही पति और ससुराल वाले दहेज में लग्जरी कार और फ्लैट की मांग करने लगे। इन्कार करने पर उन्हें मारपीट कर घर से निकाल दिया। इसके बाद कई बार पंचायत हुई लेकिन पति और ससुराल वाले नही माने। इसी बीच नवाज के एक दूसरे समुदाय की युवती से अवैध संबंध हो गए। उसने उनके जेवर भी उसे दे दिए। इसके बाद 20 मार्च 2024 को पति ने घर आकर उनके साथ मारपीट की और तीन तलाक दे दिया। उनकी मां के 18500 रुपये और सोने की अंगूठी भी ले गया। बारादरी पुलिस ने सोहेला के पति मोहम्मद नवाज, सास आसमां बेगम, ससुर इश्तियाक अहमद, ननद राफिया, खातून, हबीबा, नंदोई मोहसिन, आफरान, कामिल और देवर मोहम्मद शादाब के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।।
बरेली से कपिल यादव