प्रेमिका के परिजनों ने प्रेमी को पीट पीट कर दी हत्या

वाराणसी/ जंसा -जंसा थाना क्षेत्र के भड़ाव गाँव में बुधवार की भोर में आसनाई के चक्कर में एक युवक को पीटकर अधमरा करने के बाद गाँव के बाहर सिवान में फेंक दिया।जिसकी इलाज के दौरान ट्रामा सेन्टर में मौत हो गयी।मोत से गुस्साये परिजनों ने प्रेमिका के परिवारीजनों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करवाने के लिये लोहता थाना क्षेत्र के कोरोता में वाराणसी भदोही मार्ग पर पूर्वाह्न 11 बजे 1 बजे तक जाम लगाए रहे।घटना की जानकारी मिलते ही एसपी देहात अमित कुमार,एसडीएम अंजनी कुमार,सीओ सदर अंकिता सिंह मौके पर पहुचकर हत्या का मुकदमा दर्ज करवाने का आश्वासन देकर जाम समाप्त करवाया।मृतक मोहित कुमार की माँ ममता की तहरीर पर जंसा थाने में आठ लोगो के खिलाफ बलवा व हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया हैं।बता दें कि जंसा के भड़ाव गांव निवासी रामाधार राम की पुत्री साधना से लोहता थाना क्षेत्र के कोरोता गांव निवासी राजकुमार राम के पुत्र मोहित कुमार राम(20) से लगभग तीन वर्ष से प्रेम सम्बन्ध चल रहा था।यह बात लड़की के परिवारीजनों को नागवार लगी।लड़की के घर वालो ने साधना से उसके प्रेमी मोहित को फोन करवाया कि तुम अपनी फोटो लेकर मेरे घर आ जाओ मेरे माता पिता हम दोनों की शादी करवाने के लिये राजी हो गये हैं।मोहित अपने पिता राजकुमार को फोटो पहुचाने की बात कहकर अपने प्रेमिका के घर बुधवार की भोर में चला गया।जहां लड़की के परिवारीजनों ने मोहित की लाठी व राड से जमकर पिटाई करने के बाद उसे मृतक समझकर कर जंसा थाना क्षेत्र के तितखोरी गांव में एक सुनसान जगह पर फेंककर भाग निकले।ग्रामीणों ने कोरोता स्थित एक निजी अस्पताल पहुचाया जहा डॉक्टरों ने उसे ट्रामा सेंटर भेज दिया जहा बुधवार को पूर्वाह्न मौत हो गयी।गुस्साये मृतक के परिजनों ने लोहता थाना क्षेत्र के कोरोता बाजार में चक्का जाम कर हत्यारों के ख़िलाफ कार्यवाही की मांग करने लगे।एसपी देहात अमित कुमार के समझाने-बुझाने पर जाम समाप्त हो गया।एसपी देहात अमित कुमार ने बताया कि मृतक की मां ममता के तहरीर पर आठ के खिलाफ बलवा व हत्या का मुकदमा जंसा में दर्ज कर लिया गया हैं।हत्यारों की गिरप्तारी के लिये सीओ सदर अंकिता सिंह व एसओ जंसा हेमन्त सिंह के नेतृत्व में टीमें गठित की गयी हैं।सूत्रों की माने तो जंसा पुलिस ने तीन नामजद अभियुक्तों को हिरासत में लें लिया हैं।

संवाददाता -एस के श्रीवास्तव विकास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *