बरेली। जनपद के थाना प्रेमनगर क्षेत्र मे बेटे को स्कूल में छोड़कर स्कूटी से घर लौट रही महिला की चेन लूटकर दो बदमाश फरार हो गए। पुलिस ने घटना की सीसीटीवी फुटेज चेक की तो दोनों बदमाश और उनकी बाइक उसमें कैद मिली। पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है। बिहारीपुर सिविल लाइंस में रहने वाली प्रियांशी सक्सेना शुक्रवार की सुबह करीब सवा सात बजे अपने बेटे अयांश जौहरी को प्रेमनगर मे लल्ला मार्केट के पास स्थित स्कूल छोड़ने गई थी। बेटे को स्कूल छोड़कर वह स्कूटी से घर लौट रही थी तो पीछे से बाइक पर आए दो बदमाशों ने झपट्टा मारकर पेंडेंट समेत उनकी चेन लूट ली। लूट के बाद वह चीखती रह गई और बदमाश फरार हो गए। सूचना पर प्रेमनगर पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज चेक की। इसमें दोनों बदमाश और उनकी बाइक कैद मिली लेकिन बाइक की नंबर प्लेट टूटी हुई थी। बाइक पर पीछे बैठे बदमाश की हल्की दाढ़ी थी और उसने चेक वाली शर्ट पहन रखी थी।।
बरेली सेकपिल यादव