बरेली। जनपद के थाना प्रेमनगर क्षेत्र मे दो अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। आरोपियों पर छेड़छाड़ और जान से मारने की धमकी देने का आरोप है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान मोसीन पुत्र मोवीन और फुरकान उर्फ मांटू पुत्र लईक अहमद के रूप मे हुई है। वे प्रेमनगर थाना क्षेत्र के बानखाना बगिया के निवासी है। पुलिस के अनुसार आरोपियों के विरुद्ध एक महिला ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वे उसकी बेटी के साथ रास्ते में घेरकर छेड़छाड़ करते हैं। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने उसकी बेटी का पीछा किया और विरोध करने पर दरवाजे के सामने खड़े होकर गाली गलौज और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने बताया कि मुकदमा दर्ज होने के बाद वे आरोपियों की तलाश में जुट गए और सोमवार को उन्हें प्रेमनगर थाना क्षेत्र मे वेंकट हॉल से नीम वाली मठिया की ओर जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और उन्हें अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस महिलाओं की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और ऐसे आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव