प्रेमनगर बवाल मामले मे पुलिस ने भीड़ पर दर्ज किया मुकदमा, चार आरोपियों को भेजा जेल, इंस्पेक्टर निलंबित

बरेली। थाना प्रेमनगर मे हुए दो समुदायों के बीच बवाल मामले मे भाजपा नेता की ओर से मुकदमा लिखने के बाद शुक्रवार की सुबह पुलिस ने 25 अज्ञात के खिलाफ थाना प्रेमनगर मे दूसरा मुकदमा दर्ज किया है। यह मुकदमा आवास विकास के चौकी इंचार्ज ओम कुमार की ओर से दर्ज किया गया है। आरोप है कि भीड़ ने दुकान में तोड़फोड़ की। इससे आसपास के लोगों में भय का माहौल व्याप्त हो गया। वही बवाल मे लापरवाही बरतने पर इंस्पेक्टर प्रेमनगर को एसएसपी ने निलंबित कर दिया है। मामले मे चार आरोपित इनाम, नवाब, मुजीब व हसनान हिरासत में हैं। मोहम्मद रहीस की तलाश मे टीम दबिश दे रही है। आपको बता दें कि नगर निगम की टीम गुरुवार की शाम चार बजे जनकपुरी मे रामजानकी मंदिर के पास एक मार्केट मे।मोहम्मद नवाज की चिकन बिरायानी की दुकान से अतिक्रमण हटाने पहुंची थी। नाले पर किए गए पक्के निर्माण को तोड़ने पर दुकान संचालक की टीम से नोकझोंक हुई थी। टीम ने निर्माण ध्वस्त कर दिया था। आरोप है कि मो. नवाज व उसके साथियों ने दवा व्यापारी अंकित भाटिया, हिंदू युवा वाहिनी के महानगर प्रभारी कमल राणा, नरेंद्र राणा आदि पर छुरों से हमला कर दिया। आरोप है कि दुकान संचालक को शक था कि इन्हीं लोगों ने नगर निगम की टीम से शिकायत की है। एसएसपी के आदेश पर गुरुवार को पांच नामजद के खिलाफ पहला मुकदमा दर्ज कराया गया था। इनमे चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। एक आरोपी फरार है। वही माहौल खराब करने, बवाल करने, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, रास्ता रोकने और सरकारी काम मे बाधा डालने के आरोप मे 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्रेमनगर मे दूसरा मुकदमा दर्ज किया गया है। यह मुकदमा आवास विकास के चौकी इंचार्ज ओम की ओर से दर्ज कराया गया है। बही दूसरे पक्ष की ओर से भी मोहसिन खान ने भी तहरीर दी। आरोपित हसनान खान के भाई मोहसिन का आरोप है कि अंकित भाटिया, कमल राणा, नरेश राणा पर जोर-जबरदस्ती करके बिरयानी खाते हैं। सभी दस हजार रुपये प्रतिमाह रंगदारी की मांग करते हैं। इन्कार पर गुरुवार को अंकित भाटिया, कमल राणा, नरेश राणा, अनमोल तिवारी व चार-पांच अज्ञात साथियों के साथ आ गए। लड़ाई-झगड़े पर आमादा हो गए। चाकू से हमला कर दिया जिसमें हसनान खान, मुजीब व नवाब घायल हो गए। तीनों अस्पताल में भर्ती है। एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध ने बताया कि गुरुवार को हुई घटना मे चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। 25 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मीडिया फुटेज और सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की जा रही है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *