Breaking News

प्रियंका गांधी की वायनाड से हुई जीत की खुशी मे कांग्रेसियों ने बांटी मिठाई

बरेली। जिला व महानगर कमेटी की ओर से कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी की वायनाड से हुई ऐतिहासिक जीत और झारखंड मे कांग्रेस गठबंधन की जीत पर चौकी चौराहा स्थित महात्मा गांधी प्रतिमा पार्क पर जिल काग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी के नेतृत्व मे कांग्रेसियों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाई और बांटी । मिर्जा अशफाक सकलैनी ने कहा कि वायनाड से प्रियंका गांधी की ऐतिहासिक जीत से कांग्रेस जनों के अंदर उत्साह है और आने वाले समय मे कांग्रेस पार्टी और अधिक मेहनत करके अधिक से अधिक सीटे लेकर आएगी। प्रदेश प्रवक्ता डॉ केबी त्रिपाठी ने कहा कि केंद्र कि भाजपा सरकार और उत्तर प्रदेश व महाराष्ट्र की भाजपा सरकार द्वारा पूरी तरह से धन बल का प्रयोग किया गया। आने वाले चुनाव मे जनता खुलकर भारतीय जनता पार्टी को जवाब देगी। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष दिनेश दद्दा, जुनैद हसन, जिला महासचिव जियाउर रहमान, राहुल गिहार, उल्फत सिंह कठेरिया, इमरान अली, फरियाद मेवाती, अनुज राठौर, कमरूद्दीन सैफी आदि उपस्थित रहे। वही महानगर कमेटी ने प्रियंका गांधी की वायनाड लोकसभा सीट पर रिकार्ड मतों से जीत एवं झारखंड मे रिपीट सरकार को लेकर महानगर कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर और एक दूसरे को मिष्ठान खिलाकर जश्न मनाया। महानगर अध्यक्ष अजय शुक्ला, पूर्व पार्षद महेश पंडित, महानगर प्रवक्ता योगेश जौहरी, प्रेम प्रकाश अग्रवाल, पारस शुक्ला, असलम चौधरी, योगेश जौहरी, सुरेंद्र सोनकर, मेहसर खान, जहीरूद्दीन, सर्वत हुसैन हाशमी, जीशान अली, अफसार, हाजी जुबेर खान, यासीन चौधरी, खालिद पहलवान, रवि कश्यप आदि कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *