प्रा. वि. मटिया नगला में 15 दिवसीय ऑनलाइन योगा कैंप का हुआ समापन

योग वेदांत फॉरेस्ट एकेडमी ऋषिकेश के रजिस्ट्रार व प्रणव संकल्प योग समिति आंध्र प्रदेश के संस्थापक समेत अनेक राज्यों एवं जिलों के योग प्रशिक्षक एवं विशेषज्ञ हुए शामिल

अनेक राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त एवं राज्य पुरस्कृत शिक्षक व अन्य ख्याति प्राप्त प्रशिक्षकों ने दिया प्रशिक्षण

बरेली। बीएसए विनय कुमार एवं खंड शिक्षा अधिकारी विकास कुमार के निर्देशन में विकास खंड फरीदपुर के प्राथमिक विद्यालय मटिया नगला में 15 दिवसीय ऑनलाइन राष्ट्रीय योगा कैंप का शानदार समापन हो गया जिसमें योग वेदांत फॉरेस्ट एकेडमी, ऋषिकेश उत्तराखंड के रजिस्ट्रार व प्रणव संकल्प योग समिति आंध्र प्रदेश के संस्थापक पतंजलि श्रीनिवास समेत अनेक राज्यों एवं जिलों के योग प्रशिक्षको, अनेक राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त एवं राज्य पुरस्कृत शिक्षक व अन्य ख्याति प्राप्त प्रशिक्षकों ने प्रशिक्षण दिया व विद्यार्थियों को योग का महत्व बताया। राज्य अध्यापक पुरस्कार, राज्य नवाचारी शिक्षक पुरस्कार व राज्य आईसीटी पुरस्कार से पुरस्कृत विद्यालय के प्रधान अध्यापक, डॉ अमित शर्मा ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में बच्चों को योग के महत्व से अवगत कराने, योग से जोड़ने, योग को उनकी दिनचर्या का अभिन्न हिस्सा बनाने हेतु व विद्यालय समय से अलग मनोरंजक ढंग से बच्चों को योग सिखाने हेतु इस कैंप का आयोजन किया गया था। इस कैंप में अनेक जिलों के शिक्षा अधिकारी, शिक्षक, बच्चे, अभिभावक तथा योग प्रशिक्षक एवं विशेषज्ञ शामिल हुए व कई जिलों के बच्चों ने योग सीखा, किया साथ ही योग का जीवन में महत्व भी जाना। डॉ.अमित शर्मा ने बताया कि इस कैंप में अनेक राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त एवं राज्य पुरस्कृत शिक्षक व अन्य ख्याति प्राप्त योग प्रशिक्षकों के साथ साथ छोटे बच्चों ने भी प्रशिक्षण दिया व विभिन्न जनपदों से योग करते हुए वीडियो और तस्वीरें ग्रुप में साझा की। उक्त योग कैंप के आयोजन से सभी छात्र छात्राएं एवं अभिभावक अत्यधिक उत्साहित दिखे। कार्यक्रम से संबंधित सभी गतिविधियों की वीडियो यूट्यूब पर शेयर किया गया जिससे अधिक से अधिक बच्चे इससे लाभान्वित हो सकें और योग कैंप के पश्चात् भी प्रोजेक्टर के माध्यम से कक्षा में बच्चों को यूट्यूब लिंक से वीडियो दिखाये जा सकें। इस आयोजन में जगाधरी हरियाणा से सारिका, यमुनानगर हरियाणा से अवंश व अल्का, ऋषिकेश, उत्तराखंड से योग वेदांत फॉरेस्ट एकेडमी, शिवानंद आश्रम के रजिस्ट्रार, प्रणव संकल्प योग समिति आंध्र प्रदेश के संस्थापक पतंजलि श्रीनिवास, हल्द्वानी उत्तराखंड से बी.एड. विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. रीता पंत, लखनऊ से डॉ राजीव, गुरुग्राम से पवित्रा, बदायूँ से राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक कुंवर सेन, मुरादाबाद से मधु सक्सेना, शाहजहाँपुर से राज्य पुरस्कृत शिक्षिका सुखमीत कौर, डॉ अरविंद शुक्ला व भुवनेश गुप्त, बरेली से राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित लाल बहादुर गंगवार व शबीना परवीन, राज्य पुरस्कृत शिक्षिका नम्रता वर्मा, हेमेंद्र सिंह, लोचन सिंह, राहुल सिंह, विम्लेश्वरी देवी, शुभ्रा शर्मा, डॉ अखिलेश उपाध्याय, डॉ संजीव शर्मा, वातसल्या, वैष्णवी, प्रज्ञन्य शर्मा, योगाचार्या प्रतीक शर्मा, सुरेश गंगवार, निष्ठा, जागृति, रुचि सैनी, डॉ. प्रज्ञा शर्मा, अश्वनी कुमार, डॉ. अजय शर्मा, प्रीति शर्मा, वात्सल्या, वंश राज व अभिमान उपाध्याय आदि का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *