प्रा.वि.मटिया नगला में स्मार्ट तरीके से धूमधाम से मनाया गया विश्व साक्षरता दिवस स्वामी शिवानंद सरस्वती जी का जन्मदिन

लैपटॉप व प्रोजेक्टर के माध्यम से विद्यार्थियों ने देखी उनके जीवन की ऑनलाइन सुंदर झांकी

बच्चों ने की शिवानंद आश्रम, शिवानंद म्यूजियम, कुटीर, शिवानंद पब्लिकेशन लीग की वर्चुअल सैर

उत्तराखंड की बीएड प्रवक्ता रीता पंत ने ऑनलाइन दी शिवानंद जी विषयक जानकारी

बरेली। एडी बेसिक विनय कुमार, बीएसए संजय सिंह एवं खंड शिक्षा अधिकारी फरीदपुर विकास कुमार के निर्देशन में विकास खंड फरीदपुर के प्राथमिक विद्यालय मटिया नगला में स्मार्ट तरीके से धूमधाम से विश्व साक्षरता दिवस और स्वामी शिवानंद सरस्वती जी का जन्म दिन मनाया गया। विद्यार्थियों, पूर्व विद्यार्थियों और गांव के कुछ शिक्षित युवाओं की टीम बनाकर उनको घर मे तथा आस पडौस में रहने वाले निरक्षर लोगों को पढ़ाने व साक्षर बनाने की एक नई और अनूठी मुहीम चलाई गई है। लैपटॉप व प्रोजेक्टर के माध्यम से विद्यार्थियों को उनके जीवन की ऑनलाइन सुंदर झांकी दिखाई गई साथ ही उत्तराखंड के ऋषिकेश में शिवानंद नगर स्थित शिवानंद आश्रम, डिवाइन लाइफ सोसायटी, शिवानंद योग वेदांत फॉरेस्ट एकेडमी, शिवानंद ऑडियो विजुअल लाइब्रेरी, शिवानंद म्यूजियम, शिवानंद कुटीर, शिवानंद पब्लिकेशन लीग आदि की वर्चुअल सैर भी प्रधान अध्यापक डॉ. अमित शर्मा द्वारा कराई गई। इस मौके पर उत्तराखंड की बीएड प्रवक्ता रीता पंत ने ऑनलाइन स्वामी शिवानंद जी विषयक जानकारी दी और बताया कि स्वामी शिवानंद जी भारत के द्वितीय राष्ट्रपति डॉ. एस राधाकृष्णन के भी गुरू थे और डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम जी को भी उन्होंने मार्गदर्शन दिया था।
राज्य अध्यापक पुरस्कार व राज्य आईसीटी पुरस्कार से सम्मानित विद्यालय के प्रधान अध्यापक डॉक्टर अमित शर्मा ने बताया कि स्वामी शिवानंद एक महान और बहुमुखी प्रतिभा के धनी संत थे। उन्होंने विभिन्न विषयों से संबंधित 350 से अधिक पुस्तकें एवं असंख्य लेख लिखे, वह एक उदार चिकित्सक थे, महान योगी, मार्गदर्शक, दार्शनिक, समाज सुधारक, कवि होने के साथ साथ महान देशभक्त भी थे। कार्यक्रम में सहायक अध्यापक लोचन सिंह के साथ राहुल सिंह, विमलेश्वरी देवी, प्रीति शर्मा, सोमवती, धनवती व रूपदेवी का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *