अनेक राज्यों के ख्याति प्राप्त अतिथि वक्ताओं ने दिया व्याख्यान
बरेली। एडी बेसिक विनय कुमार, बीएसए. संजय सिंह एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी, फरीदपुर, विकास कुमार के निर्देशन में विकास खंड फरीदपुर के प्राथमिक विद्यालय मटिया नगला में मिशन शक्ति फेज चार के मौके पर ‘शिक्षा से सशक्तिकरण’ विषय पर ऑनलाइन राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें अनेक राज्यों के ख्याति प्राप्त अतिथि वक्ताओं ने व्याख्यान दिया। बरेली के राज्य पुरस्कृत शिक्षक, राज्य आईसीटी पुरस्कार से सम्मानित विद्यालय के प्रधान अध्यापक डॉ. अमित शर्मा की अनूठी व नवाचारी पहल से बेसिक शिक्षा के इतिहास में पहली बार ऐसा राष्ट्रीय स्तर का ऑनलाइन आयोजन किया गया है। इस राष्ट्रीय परिचर्चा एवं संगोष्ठी में छात्राओं समेत पूर्व छात्राओं एवं उनकी माताओं ने भी प्रतिभाग किया। डॉ. अमित शर्मा ने बताया कि इस आयोजन में यमुना नगर हरियाणा से शिक्षिका अलका शर्मा, हल्द्वानी उत्तराखंड से बीएड प्रवक्ता डॉ. रीता पांडेय, जगाधरी, हरियाणा से सुप्रसिद्ध वक्ता सारिका शर्मा, बरेली से द्रौपदी कन्या इंटर कॉलेज की सेवा निवृत्त प्रधानाचार्य एवं ललित कला अकादमी की निदेशिका, डॉ. रीता शर्मा, पुलिस विभाग से थाना बिथरी चैनपुर की श्वेता मिश्रा व रविन्द्र मोहन अग्निहोत्री, मुज्जफर नगर से नवाचारी शिक्षिका अनु चौधरी आदि मिशन शक्ति, बालिका शिक्षा का महत्व, हेल्प लाइन नंबर, गुड टच – बेड टच, उज्ज्वला योजना, महिलाओ के अधिकारों, घरेलू हिंसा, अकेली महिलाओं हेतु रात्रि एस्कॉर्ट सुविधा, शिक्षा से नारी सुरक्षा, सम्मान और स्वाबलंबन आदि के विषय में सविस्तर बताया और किशोरियों की व महिलाओं की जिज्ञासाओं को शांत किया। कार्यक्रम का संचालन कक्षा चार की छात्रा अंशु व अंजू यादव ने संयुक्त रूप से किया, वेलकम स्पीच प्रज्ञन्य शर्मा और थैंकिंग स्पीच शौर्य प्रताप सिंह ने दी। प्रधान अध्यापक डॉ. अमित शर्मा ने सभी का परिचय कराया और विषय की भूमिका एवं महत्व पर प्रकाश डाला। सहायक अध्यापक लोचन सिंह, राहुल सिंह, विमलेश्वरी देवी, प्रीति और आशा नीरज ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान ममता देवी, गुड्डू, सहायक अध्यापक लोचन सिंह, राहुल सिंह, विमलेश्वरी देवी, प्रीति, नीरज, रूपदेवी, धनदेवी व सोमवती का विशेष सहयोग रहा।