डॉ. अमित शर्मा ने बच्चों को वर्चुअली दिखाया पृथ्वी का उद्गम व क्रमिक विकास
आयोजित हुईं पृथ्वी दिवस पर कई प्रतियोगिताएं
कविता प्रतियोगिता में प्रतीक, निबंध में खुशबू , पोस्टर में ऋषभ ने बाजी मारी
पृथ्वी संरक्षण हेतु दिलाई गई शपथ
बरेली। बीएसए बरेली संजय सिंह, बीईओ फरीदपुर शीशपाल सिंह के मार्गदर्शन में प्राथमिक विद्यालय मटिया नगला, फरीदपुर बरेली में बड़ी धूम धाम से विश्व पृथ्वी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर राज्य पुरस्कृत शिक्षक, राज्य आईसीटी पुरस्कार से सम्मानित विद्यालय के प्रधान अध्यापक डॉ. अमित शर्मा ने बच्चों को वर्चुअली पृथ्वी का उद्गम व क्रमिक विकास प्रोजेक्टर की मदद से दिखाया। डॉ. अमित ने बताया कि विश्व पृथ्वी दिवस के इस अवसर पर कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं जिसमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। कविता प्रतियोगिता में प्रतीक, निबंध में खुशबू , पोस्टर में ऋषभ ने बाजी मारी। अरुण, एकता, ऋषभ, आदित्य, मेघा, आरुषि, प्रखर, शुभा और अवनी ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में सफल विद्यार्थियों को प्रधान अध्यापक डॉ. अमित शर्मा द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर पृथ्वी संरक्षण हेतु शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम में सहायक अध्यापक लोचन सिंह, राहुल जैन, विमलेश्वरी देवी और प्रीति का विशेष सहयोग रहा।