*स्मार्ट हाल में स्मार्ट टीवी, प्रोजेक्टर व पीपीटी के माध्यम से दी गई महत्वपूर्ण जानकारी
*मुख्य अतिथि डॉ. अखिलेश उपाध्याय ने दिए उपयोगी टिप्स
*सीएचसी फरीदपुर के मेडिकल ऑफिसर जी ए राही ने संचारी रोगों पर ऑनलाइन दी महत्वपूर्ण जानकारी
*स्कूल चलो अभियान, डीबीटी, रीडिंग कंपेन, मिशन प्रेरणा एवं संचारी रोग नियंत्रण अभियान की भी स्मार्ट ढंग से दी जानकारी
बरेली। एडी बेसिक विनय कुमार, बीएसए संजय सिंह एवं बीईओ फरीदपुर, विकास कुमार के निर्देशन में विकास खंड फरीदपुर के प्राथमिक विद्यालय मटिया नगला में धूमधाम से स्मार्ट पेरेंट्स टीचर स्टूडेंट मीटिंग (स्मार्ट पीटीएसएम) का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने सुंदर-मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। राज्य पुरस्कृत शिक्षक, राज्य आईसीटी पुरस्कृत शिक्षक व विद्यालय के प्रधान अध्यापक डॉ. अमित शर्मा की नवाचारी पहल से इस कार्यक्रम का आयोजन स्मार्ट ढंग से किया गया। कार्यक्रम का संचालन भी कक्षा चार के प्रज्ञन्य शर्मा व अंशु यादव ने किया। वेलकम स्पीच अभिमान उपाध्याय ने प्रस्तुत की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एआरपी गणित डॉ. अखिलेश उपाध्याय, विशिष्ट अतिथि हेमेंद्र सिंह व ग्राम प्रधान ममता देवी ने बच्चों को उपयोगी टिप्स दिए। इसके अलावा स्कूल चलो अभियान एवं संचारी रोग नियंत्रण अभियान की भी स्मार्ट ढंग से अभिभावकों को स्मार्ट हाल में स्मार्ट टीवी, प्रोजेक्टर व लैपटॉप के माध्यम से बहुमूल्य जानकारी दी गई। विभिन्न सरकारी योजनाओं की भी जानकारी डॉ. अमित शर्मा, सहायक अध्यापक लोचन सिंह, राहुल सिंह, विमलेश्वरी देवी व प्रीति शर्मा द्वारा दी गई। सीएचसी फरीदपुर के मेडिकल ऑफिसर डॉ. जीए राही ने संचारी रोगों पर ऑनलाइन महत्वपूर्ण जानकारी दी। इस अवसर पर बच्चों भी ने सुंदर-मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। मुख्य अतिथि डॉ. अखिलेश उपाध्याय एवं विशिष्ट अतिथि हेमेंद्र सिंह व ममता देवी द्वारा विद्यालय के अध्यापकों द्वारा किए जा रहे नवाचारी प्रयासों एवं आईसीटी के समुचित उपयोग पर प्रसन्नता व्यक्त की गई और मुक्त कंठ से प्रशंसा की गई। आयोजन में समस्त स्टॉफ के अलावा वंश राज, अभिमान, विवेक, खुशबू, अरविल, शौर्य प्रताप, पूनम, अपराजिता, एकता, अंशु, अंजु, वंश, सत्य प्रकाश, सोमवती, धनदेवी, रूप देवी व नूर मोहम्मद आदि का विशेष सहयोग रहा। डॉ. अमित शर्मा ने बताया कि स्मार्ट पीटीएस मीटिंग में विद्यालय के विद्यार्थियों, पूर्व विद्यार्थियों, एसएमसी सदस्यों, कई गावों से आए अभिभावकों व ग्रामवासियों ने बड़े उत्साह से प्रतिभाग किया।