मुज़फ्फरनगर – थाने से चन्द कदमो की दूरी पर स्थित प्राथमिक विद्यालय कन्या पाठशाला में देर रात्रि अज्ञात चोरों ने चोरी कर क्षेत्र में सनसनी फैला दी।
जानकारी के अनुसार चोरों ने बन्द रसोई का ताला तोड़कर वहां रखे ऐलुमिनियम के 4 ड्रम, दो बड़े कूकर, दो बड़े भगोने , 2 प्रांत, 4 भगोने के ढक्कन, 2 स्टील जग, 2 लोटे, पानी के गिलास ,थाली व कटोरी आदि चुराकर फरार हो गये ।सुबह सुबह स्कूल पहुंचे सफाई कर्मचारी ने दी प्रिंसिपल व पुलिस को जानकारी घटना की जानकारी दी।मौके पर पुलिस ने छानबीन कर कार्यवाही शुरू की।
रिपोर्ट- भगत सिंह ,मुजफ्फरनगर