प्राथमिक विद्यालय में प्रो0 एन.एल. शर्मा स्मार्ट आंगनबाड़ी केंद्र का डा0 अखिलेश उपाध्याय ने किया शुभारंभ

डॉक्टर अमित शर्मा ने अपने स्वर्गवासी गुरू की स्मृति में स्मार्ट आंगनबाड़ी केंद्र की करी स्थापना

नवाचारी पहल से पूरा स्कूल हुआ स्मार्ट और हाई टेक

बरेली। ए.डी. बेसिक विनय कुमार, बी.एस.ए. बरेली संजय सिंह एवं खंड शिक्षा अधिकारी फरीदपुर तौसीफ अहमद के निर्देशन में विकास खंड फरीदपुर के प्राथमिक विद्यालय मटिया नगला में प्रोफेसर एन.एल. शर्मा स्मार्ट आंगनबाड़ी केंद्र का उदघाटन ए. आर. पी. गणित डॉक्टर अखिलेश उपाध्याय ने किया। राज्य पुरस्कृत, राज्य आईसीटी पुरस्कृत विद्यालय के प्रधान अध्यापक डॉक्टर अमित शर्मा ने अपने स्वर्गवासी गुरू प्रोफेसर एनएल शर्मा की स्मृति में स्मार्ट आंगनबाड़ी केंद्र की स्थापना की और अपनी नवाचारी पहल से पूरा स्कूल स्मार्ट और हाई टेक कर दिया। डॉ. अमित शर्मा ने बताया कि प्रोफेसर एनएल शर्मा सर शब्दों के जादूगर, वाणिज्य के भीष्म पितामह, बरेली कॉलेज बरेली के पूर्व प्राचार्य, वाणिज्य संकाय अध्यक्ष, अनेक पुस्तकों व लेखों के लेखक, कुशल कवि, आदर्श गुरू, कुशल वक्ता होने के साथ साथ बहुत अच्छे इंसान भी थे। डॉ. अमित शर्मा ने बताया कि शिक्षा के प्रति पूर्णरूपेण समर्पित रहने वाले प्रोफेसर एनएल शर्मा जी की स्मृति में उनके नाम से स्थापित स्मार्ट आंगनबाड़ी केंद्र और स्मार्ट प्राथमिक विद्यालय मटिया नगला को रोटरी क्लब ऑफ रोहिलखंड, बरेली, सामुदायिक सहभागिता, कंपोजिट ग्रांट और अपने निजी संसाधनों का सदोपयोग करके दो इन्वर्टर, दो बैटरी, स्मार्ट टीवी, 3 प्रोजेक्टर, दो टैबलेट, दो प्रिंटर, स्कैनर, फोटोकोपियर, वी आर बॉक्स, एम्प्लीफायर, हार्ड डिस्क, ब्लूटूथ, 8 स्मार्ट फोन, क्यू आर कोड लाइब्रेरी आदि हाई टेक उपकरणों से लैस किया गया है। स्मार्ट स्कूल, स्मार्ट स्टॉफ और स्मार्ट विद्यार्थी की अवधारणा को लेकर चलने वाले डॉ. अमित शर्मा ने आईसीटी के उपकरणों को प्रयोग करने का प्रशिक्षण समस्त स्टाफ के साथ साथ विद्यार्थियों को भी दिया है। स्कूल के बच्चे स्वयं इन उपकरणों का प्रयोग, रख रखाव और प्रबंधन करते हैं। मुख्य अतिथि ए आर पी गणित डॉ. अखिलेश उपाध्याय ने फीता कटकर और माता सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। डॉ. अखिलेश ने प्रोफेसर एनएल शर्मा जी के विषय में विद्यार्थियों को बताया और उनके नाम पर स्थापित आंगनबाड़ी केंद्र की भूरी भूरी प्रशंसा की। डॉ. अखिलेश ने आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों हेतु एक सोफा, स्टेशनरी और किताबें भी भेंट की। आंगनबाड़ी कार्यकत्री प्रीति ने सबका आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में सहायक अध्यापक लोचन सिंह, राहुल जैन, शिक्षामित्र विमलेशवरी देवी और प्रीति का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *