साइबर फ्रॉड से बचने को शुभ्रा शर्मा ने ऑनलाइन दिए उपयोगी टिप्स
विद्यार्थियों ने प्रस्तुत किया साइबर फ्रॉड और साइबर सिक्योरिटी पर नुक्कड़ नाटक
डॉ. अमित शर्मा की नवाचारी पहल पर आयोजित हुआ साइबर क्राइम पर वर्कशॉप, ऑनलाइन गेस्ट लेक्चर, नुक्कड़ नाटक एवं क्विज
बरेली। बीएसए संजय सिंह के निर्देशन में प्राथमिक विद्यालय मटिया नगला में ‘उड़ान’ साइबर सिक्योरिटी अवेयरनेस वर्कशॉप का आयोजन किया गया जिसमें साइबर फ्रॉड से बचने को शुभ्रा शर्मा ने विद्यार्थियों एवं पूर्व विद्यार्थियों को ऑनलाइन उपयोगी टिप्स दिए। शुभ्रा शर्मा ने बच्चों की जिज्ञासाओं को शांत करते हुए बहुत ही सहज ढंग से साइबर फ्रॉड से बचने के उपाय बताए। साथ ही विद्यार्थियों ने साइबर फ्रॉड और साइबर सिक्योरिटी पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। राज्य अध्यापक पुरस्कार, राज्य आईसीटी पुरस्कार से पुरस्कृत विद्यालय के प्रधान अध्यापक डॉ. अमित शर्मा के नेतृत्व में अयोजित हुए इस वर्कशॉप में ऑनलाइन गेस्ट लेक्चर और साइबर अपराध पर नुक्कड़ नाटक के अलावा साइबर फ्रॉड एवं साइबर सिक्योरिटी पर क्विज़ का भी आयोजन किया गया। सभी इवेंटस में बच्चों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। बताते चलें कि उड़ान शैक्षिक, सांस्कृतिक और समाज सेवी संस्था स्वर्गीय श्रीमती ऊषा शर्मा, स्वर्गीय श्री दर्शन कुमार शर्मा एवं स्वर्गीय श्री (डॉ. एन एल शर्मा की स्मृति में गठित की गई है। कार्यक्रम में सहायक अध्यापक लोचन सिंह, राहुल जैन, विमलेश्वरी देवी, प्रीति, एसएमसी पूर्व अध्यक्ष हेमेंद्र सिंह, नवनिर्वाचित अध्यक्ष बृजेश पाल, ग्राम प्रधान ममता का सहयोग रहा।