* अनेक जनपदों के शिक्षक एवं विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर किया प्रतिभाग
* रंगोली, योग, क्राफ्ट, कला , इंग्लिश स्पीकिंग, साईन लेंग्वेज, कंप्यूटर, वैदिक गणित, नृत्य और फायरलैस कुकिंग आदि सत्रों का हुआ आयोजन
बरेली। ए. डी. बेसिक, विनय कुमार, बीएसए संजय सिंह एवं बीइओ फरीदपुर तौसीफ अहमद के निर्देशन में प्राथमिक विद्यालय मटिया नगला फरीदपुर बरेली में पंद्रह दिवसीय ऑनलाइन अंतर्जनपदीय स्मार्ट समर कैंप का आयोजन किया गया था जिसका आज समापन हो गया। राज्य अध्यापक पुरस्कार, राज्य आईसीटी पुरस्कार, राष्ट्रीय विद्या विभूति सम्मान एवं उत्तर प्रदेश पारस रत्न से सम्मानित विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉक्टर अमित शर्मा की नवाचारी पहल से इस आयोजन को अंजाम दिया गया था। डॉक्टर शर्मा ने बताया कि इस समय कैंप में अनेक जनपदों के शिक्षकों तथा विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया और उन्हें रंगोली, योग, इंग्लिश स्पीकिंग, व्यक्तित्व विकास, वैदिक गणित, नृत्य, कला, फायरलेस कुकिंग इत्यादि सिखाई गई। इस ऑनलाइन कैंप के आयोजन का उद्देश्य बताते हुए डॉ. अमित शर्मा ने कहा कि ग्रीष्म कालीन अवकाश के कारण बच्चों की पढ़ाई नही हो पाती और उनमें लर्निंग गैप आ जाता है। बच्चों को ग्रीष्म कालीन अवकाश में भी सक्रिय रखने और लर्निंग गैप को न आने देने और उनको नई नई गतिविधियों, कौशलोँ और कलाओं को सिखाने के उद्देश्य से इस कैंप का आयोजन किया गया था। इस कैंप में शाहजहांपुर के डॉ. अरविंद शुक्ल, हल्द्वानी, उत्तराखंड से असिस्टेंट प्रोफेसर रीता पंत, बरेली की वात्सल्या, वैष्णवी, प्रज्ञन्य, डॉ. प्रज्ञा शर्मा, डॉ. अखिलेश उपाध्याय, सहायक अध्यापक राहुल जैन, लोचन सिंह, विमलेश्वरी देवी, प्रीति शर्मा, योगिता, बॉबी,अंशु, अंजू, अर्विल, रमन शर्मा, शुभ्रा शर्मा, श्वेता, वंश, अभिमान, प्रतीक शर्मा, अलका सहित अनेक जनपदों के शिक्षकों और विद्यार्थियों का सहयोग रहा।