* मतदाता जागरूकता पर स्लोगन प्रतियोगिता एवं नुक्कड़ नाटक का हुआ आयोजन
*ए.आर.पी. गणित डॉक्टर अखिलेश उपाध्याय ने किया उदघाटन
* डॉ. अखिलेश ने किया स्मार्ट व अनोखा सपोर्टिव सुपरविजन
प्रोफेसर एन एल शर्मा स्मार्ट आंगनबाड़ी केंद्र की कार्यकत्री को किया पुरस्कृत
बरेली। ए.डी. बेसिक विनय कुमार, बी.एस.ए. बरेली संजय सिंह एवं खंड शिक्षा अधिकारी फरीदपुर तौसीफ अहमद के निर्देशन में विकास खंड फरीदपुर के प्राथमिक विद्यालय मटिया नगला में स्वीप के अंतर्गत मतदाता जागरूकता रैली, मतदाता जागरूकता पर स्लोगन प्रतियोगिता एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ए.आर.पी. गणित डॉक्टर अखिलेश उपाध्याय ने झंडी दिखाकर मतदाता जागरूकता रैली को रवाना किया और मतदाता जागरूकता अभियान पर स्लोगन प्रतियोगिता एवं नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का उदघाटन किया। डॉ. अखिलेश ने स्मार्ट व अनोखे सपोर्टिव सुपरविजन का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए स्मार्ट क्लास में विद्यार्थियों का मूल्यांकन किया, शिक्षकों को मार्गदर्शन दिया और अभिभावकों को स्मार्ट क्लास में मतदान करने हेतु बहुत सहेज ढंग से जागरूक किया। मतदान करने हेतु ग्रामजनों को डॉ. अखिलेश ने शपथ भी दिलाई। इस अवसर पर राज्य पुरस्कृत, राज्य आईसीटी पुरस्कृत विद्यालय के प्रधान अध्यापक डॉ अमित शर्मा द्वारा स्थापित प्रोफेसर एन. एल. शर्मा स्मार्ट आंगनबाड़ी केंद्र की कार्यकत्री प्रीति को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु पुरस्कृत भी किया। पूर्व में भी डॉ. अखिलेश उपाध्याय आंगनवाड़ी केंद्र को और प्राथमिक विद्यालय मटिया नगला को अनेक पुस्तकें, बच्चों के लिए सोफा, स्टेशनरी किट, सीनरी आदि भेंट कर चुके हैं। डॉ. अखिलेश ने विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शैक्षिक वातावरण, विद्यार्थियों की बानवे प्रतिशत उपस्थिति और बच्चों के अधिगम स्तर की प्रशंसा करते हुए प्रधान अध्यापक डॉ अमित शर्मा एवं समस्त स्टाफ को बधाई दी। बच्चों की प्रस्तुतियां देख कर मंत्र मुग्ध हुए डॉ. अखिलेश ने बच्चों की भी हौंसला अफजाई की। नुक्कड़ नाटक में अभिमान, खुशबू, अंशु, शौर्य प्रताप सिंह, वैष्णवी शर्मा, प्रज्ञन्य शर्मा, रिया, नैतिक, मेघा, आदेश, आशीष, वंश राजपूत, प्रखर तथा एकता आदि ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में सहायक अध्यापक लोचन सिंह राहुल जैन शिक्षा मित्र विमलेश्वरी देवी, आंगनबाड़ी कार्यकत्री प्रीति, डीएलएड प्रशिक्षु एवं पूर्व छात्र रमन शर्मा, धन देवी, रूप देवी तथा सोमवती का विशेष योगदान रहा।