बरेली- जनपद के सभी प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक परिषदीय विद्यालयों में आज विभाग के निर्देशानुसार अर्द्धवार्षिक परीक्षा-2018 प्रारंभ हो गई।
शांतिपूर्वक परीक्षा देते पूर्व माध्यमिक विद्यालय-औंध, वि.क्षे.-फतेहगंज पश्चिमी के छात्र-छात्राएं।
आकाशवाणी के चैनल द्वारा परिषदीय विद्यालयों में विद्यालय प्रबंध समितियों के अधिकार एवं कर्तव्य को लेकर एक रेडियो प्रसारण कार्यक्रम प्रातः 11:30 बजे से 11:45 बजे तक प्रसारित किया गया जिसमें विद्यालयों, उनकी संपत्तियों, मध्यान्ह भोजन योजना एवं विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बेहतरीन संचालन के विषय में जानकारी दी गई। विद्यालय प्रबंध समितियों को रेडियो प्रसारण के माध्यम से प्रशिक्षित किया गया।
– बरेली से सौरभ पाठक
प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक परिषदीय विद्यालयों में आज से अर्द्धवार्षिक परीक्षा प्रारंभ
