प्राचीन काली देवी मंदिर से ढोल नगाड़ो के साथ निकली कलश यात्रा, गूंजे जय श्रीराम के जयकारे

बरेली। शनिवार को चाहबाई स्थित काली देवी मंदिर में श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मंदिर समिति की ओर से तीन दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत भव्य कलश यात्रा के साथ की गई। इसके प्रथम चरण मे काली देवी मंदिर पर पंडित अंजनी कुमार शुक्ला ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ गणेश पूजन, पीठ पूजन मूर्ति जलाधिवास, पीठ वेदियों पूजा की गई। इसमें पीले वस्त्र मे 108 महिलाएं शामिल रही। मंदिर समिति की ओर से कलश यात्रा निकाली गई। इसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने भाग लिया। कलश यात्रा मठिया, अग्रसेन स्कूल, वारी गली, पटवा गली होते हुए प्राचीन काली देवी मंदिर चाहवाई पहुंची। भक्तों ने जय श्रीराम के उद्घोष के साथ धर्मध्वज लहराए। शंखनाद कर ढोल नगाड़ों के साथ श्रीराम के भजनों में मग्न नाचते गाते सैकड़ों भक्त शामिल हुए। इस दौरान जगह जगह राम भक्तों ने अपने घरों से निकल कर कलश यात्रा पर पुष्प वर्षा की। 108 महिलाएं पीले वस्त्रों में सिर पर कलश रखकर चल रही थी। जय श्रीराम के जयकारे गूंज रहे थे। मंदिर समिति के विजय श्रीवास्तव ने बताया 21 जनवरी दिन रविवार से 24 घंटे यज्ञ किया जाएगा। समिति के राजीव शर्मा ने बताया 22 जनवरी को मंदिर में श्रीराम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। कलश यात्रा मे रीना जौहरी, शलिनी श्रीवास्तव, मीरा देवल, मिनी शर्मा, नूतन, शिखा, मंजू , सविता, मोना शर्मा, संगीता देवल, रिमझिम सक्सेना, मीनाक्षी शर्मा, प्रेम कुमार श्रीवास्तव, मनोज देवल, शिव मोहन, हिमांशु जौहरी, राजीव शर्मा समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *