लखनऊ – डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा ने अधिकारियों को दिए निर्देश के पालन करने को कहा तो वही प्रदेश के सभी विद्यालय नियमित चले और आये दिन अवकाश से बचें रहने की भी सलाह दी। डिप्टी सीएम का कहना है पूरे 220 दिन पढ़ाई हो, शिक्षकों की उपस्थिति 100 फीसदी हो अनुपस्थिति पाये गए शिक्षको के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाये ।निजी स्कूलों में नियंत्रण फीस शुल्क लागू हो, फीस को लेकर अभिभावक का शोषण किसी हाल में न हो। पूरे उत्तर प्रदेश में ऐसी कई शिकायतों का सामना करना पड़ रहा है कि निजी स्कूल अपनी मनमानी करते है यह अब बर्दाश्त नही करेगी सरकार ।
जिला विद्यालय निरीक्षक के साथ योजना भवन से सीधा कॉन्फ्रेंस पर अधिकारियों से वीडियो कांफ्रेंस की।
-लखनऊ से अनुज मौर्य की रिपोर्ट