प्राइवेट फूड फैक्ट्री मे इस्तेमाल हो रहे घरेलू गैस सिलेंडर, कम पहुंचे फरियादी

बरेली। सोमवार को तहसील सदर के सभागार मे सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। डीएम रविंद्र कुमार की मौजूदगी में अधिकारियों ने फरियादियों की समस्याओं को सुना। जाटवपुरा के सतपाल ने परसाखेड़ा की एक फूड फैक्ट्री मे घरेलू गैस सिलेंडरों का व्यवसायिक इस्तेमाल होने की शिकायत की। डीएम ने सीबीगंज थाने के एसएचओ, पूर्ति निरीक्षक और नायब तहसीलदार की संयुक्त टीम को जांच कर निस्तारण की जिम्मेदारी दी। हर महीने के पहले और तीसरे शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है। तीसरे शनिवार को होली का अवकाश होने की वजह से सोमवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। डीएम के तहसील पहुंचते ही फरियादियों की तादाद बढ़ गई। भड़सर गांव के ओमकार ने डीएम को बताया कि मत्स्य पालन के लिए 10 वर्ष के लिए पट्टा उनके नाम पर स्वीकृत हुआ था। 10 वर्ष का लगान भी जमा कर दिया गया। इसके बाद भी पट्टा अभी तक नही मिल सका है। डीएम ने तहसीलदार सदर को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए। पुराने शहर की रहीसन ने बताया कि उनके पास न तो आवास है और न ही वृद्धावस्था पेंशन मिल रही है। डीएम ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को जांच कर मामले के निस्तारण के निर्देश दिए। सम्पूर्ण समाधान दिवस में 49 शिकायतें आई। हालांकि मौके पर किसी भी शिकायत का निस्तारण नहीं हो सका। डीएम ने अधिकारियों को आईजीआरएस की शिकायतों का निस्तारण करने से पहले शिकायतकर्ता से फीडबैक लेने के निर्देश दिए।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *