बरेली। शनिवार को जम्मूतवी से कोलकाता जाने वाली सियालदाह एक्सप्रेस में गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा होने पर बरेली जंक्शन पर उतारा गया। मिली जानकारी के अनुसार 25 वर्षीय मोनिका अपने पति अनिल के साथ ट्रेन के कोच संख्या एस 2 की बर्थ नंबर 20 पर सफर कर रही थी। मुरादाबाद से ट्रेन निकलने के बाद अचानक तेज दर्द होने लगा। जिसके बाद महिला के पति ने ट्रेन के टीटीई को मामले की जानकारी दी। कंट्रोल रूम को बताया गया। इधर कंट्रोल रूम से बरेली जंक्शन स्टेशन मास्टर कार्यालय को जानकारी दी गई। लिहाजा 108 एंबुलेंस को सूचना दी गई। ट्रेन बरेली जंक्शन आई तो पहले से मौजूद आरपीएफ, मेडिकल व टिकट चेकिंग स्टाफ ने गर्भवती महिला को ट्रेन से उतारा और एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल भेजा। महिला के पति अनिल ने बताया कि मूल रूप से जौनपुर के रहने वाले जम्मूतवी में रहकर काम करते हैं। पत्नी गर्भवती थी लिहाजा उसको लेकर जम्मूतवी से शाहगंज अपने घर जा रहे थे।।
बरेली से कपिल यादव