प्रसव के दौरान टूटी चारपाई, प्रसूता के ऊपर गिरा झोलाछाप, जच्चा-बच्चा की मौत

बरेली। जनपद के थाना फरीदपुर क्षेत्र मे झोलाछाप के क्लीनिक पर प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा की मौत हो गई। मृतका के परिजनों ने झोलाछाप के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपी झोलाछाप फिलहाल क्लीनिक पर ताला डालकर फरार हो गया है। उसकी तलाश की जा रही है। जानकारी के अनुसार कस्बा फरीदपुर के मोहल्ला लाइन पार मठिया निवासी सोनपाल कश्यप ने बताया कि पत्नी सुमन कश्यप (35) को बुधवार रात करीब दो बजे प्रसव पीड़ा हुई। वह उन्हें सीएचसी ले जाने की तैयारी कर रहे थे। नजदीक ही क्लीनिक संचालित करने वाले अमरपाल वर्मा ने अस्पताल जाने से रोक दिया। कहा कि वह यही महिला डॉक्टर को बुला देगा। अमरपाल ने सुमन को क्लीनिक मे भर्ती करके उपचार शुरू कर दिया। कई इंजेक्शन लगाए। वहां बेड भी नही था। सुमन को एक चारपाई पर लिटा दिया। जिस पर उसका प्रसव कराया। अचानक से चारपाई टूट गई। असंतुलित होकर आरोपी झोलाछाप प्रसूता के ऊपर गिर गया। इससे जच्चा-बच्चा की मौत हो गई। इसके बाद भी आरोपी सुमन के ठीक होने की बात कहता रहा। उसने क्लीनिक से महिला की छुट्टी कर दी। इसके बाद क्लीनिक मे ताला डालकर फरार हो गया। जब वह सीएचसी पहुंचे तो डॉक्टर ने जच्चा-बच्चा को मृत घोषित कर दिया। सुमन की मां नन्ही देवी ने झोलाछाप अमरपाल वर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। वही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने झोलाछाप के क्लीनिक पर नोटिस चस्पा किया है। सोनपाल कश्यप ने बताया कि उसकी शादी 15 साल पहले शाहजहांपुर के तिलहर के मोहल्ला दोदराजपुर निवासी सुमन कश्यप से हुई थी। दंपती के चार बच्चे हैं। सबसे बड़ी बेटी 12 वर्ष की है। इंस्पेक्टर रामसेवक ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *