बरेली। मंगलवार को तैराकी के केंद्रीय शिविर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे तैराकों को स्टेडियम में सीडीओ जग प्रवेश ने टी- शर्ट और प्रमाण पत्र प्रदान किये। जिला तैराकी संघ के अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल और सचिव सुनील कुमार मित्तल ने खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह दिए। इस दौरान क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी जितेंद्र यादव, अंतर्राष्ट्रीय तैराक और लक्ष्मण पुरस्कार विजेता उमेश प्रसाद, बहराइच के क्रीड़ा अधिकारी आनंद श्रीवास्तव, मथुरा के क्रीड़ा अधिकारी राकेश यादव, उमेश गुप्ता, सुमित चौरसिया, आशु भारती आदि मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव