बरेली। मंगलवार को राजकीय इंटर कॉलेज मे विधानसभा क्षेत्र नवाबगंज और बिथरी चैनपुर में लगाए गए 3432 मतदान कार्मिकों को चुनाव प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में नही आने वाले दो कर्मियों पर एफआईआर कराई गई है और 36 को नोटिस जारी किया गया है। जीआईसी मे 27 अप्रैल से मतदान कार्मिकों को ईवीएम और वीवी पैट की ट्रेनिंग दी जा रही थी। बरेली और आंवला लोकसभा के मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण का मंगलवार को अंतिम दिन था। मंगलवार को नवाबगंज और बिथरी विधानसभा क्षेत्र के मतदान कार्मिकों को ट्रेनिंग दी गई। एक दिन पहले ट्रेनिंग से गायब रहने वाले मतदान कार्मिकों को नोटिस देकर मंगलवार को प्रशिक्षण में शामिल होने के निर्देश दिए थे। शिक्षामित्र शिल्पी रानी और अनुदेशिका किरन मेहरोत्रा ट्रेनिंग में नही पहुंची। दोनों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया। मंगलवार को 3432 कार्मिकों ने ईवीएम और वीवी पैट की बारीकियां सीखीं। ट्रेनिंग दो पालियों को दी गई। पहली पाली सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे चली। जबकि दूसरी पाली में दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक ट्रेनिंग दी गई।।
बरेली से कपिल यादव